जब शशि कपूर हो गए थे पैसे-पैसे को मोहताज, बेचनी पड़ी थी अपनी कार

कपूर खानदान के चश्मों चिरागों में से एक स्वर्गीय अभिनेता शशि कपूर , बॉलीवुड को कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्में देने वाले और करोड़ों दिलों की धड़कन हुआ करते थे। शशि कपूर का नाम लेते ही उनकी रोमांटिक छवि आंखों के सामने आ जाती है। 

bollywood-ke-kisse-when-shashi-kapoor-sold-everything-for-money-शशि कपूर

१८ मार्च १९३८ के दिन कलकत्ता में जन्मे शशि कपूर ने अपने फ़िल्मी करियर में कई फिल्में की और ४ दिसंबर २०१७ के दिन ये दुनिया छोड़कर चले गए। अपने फ़िल्मी करियर में शशि जी ने करीब १६० फिल्मों में काम किया है जिनमें से ज्यादातर फ़िल्में हिट रही है। शशि जी की आखिरी फिल्म साल १९९८ में आयी फिल्म ‘साइड स्ट्रीट’ थी। इस फिल्म में उन्होंने शबाना आज़मी के साथ काम किया था। 

bollywood-ke-kisse-when-shashi-kapoor-sold-everything-for-money-शशि कपूर

एक तरफ जहां शशि कपूर ने कई हिट फ़िल्में दी थी वहीँ उनकी कुछ विवादित फ़िल्में भी रही है। शशि जी की विवादित फिल्मों में सबसे पहला नाम साल १९७२ में कोनरॉट रुक्स की फिल्म ‘सिद्धार्थ’ का आता है। इस फिल्म में कई आपत्तिजनक सीन थे। 

ये फिल्म अंग्रेजी भाषा में रिलीज़ हुई थी। फिल्म के आपत्तिजनक सीन को दो अंग्रेजी पत्रिकाओं के कवर पेज पर छापा गया था। जिस पर जमकर बवाल मचा था। मामला अदालत तक पहुंच गया था। इसी सीन के वजह से इस फिल्म को भारत में रिलीज़ करने की इजाजत नहीं मिली थी। bollywood-ke-kisse-when-shashi-kapoor-sold-everything-for-money-शशि कपूर

शशि कपूर की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था जब उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गयी थी। इस बात का जिक्र शशि जी के बेटे कुणाल ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। कुणाल ने कहा था कि ६० के दशक में पिता शशि कपूर को काम मिलना बंद हो गया था। ऐसे में शशि जी ने ना सिर्फ अपनी सबसे पसंदीदा स्पोर्ट्स कार बेच दी थी बल्कि पत्नी जेनिफर को भी पैसों के लिए अपना सामान बेचना पड़ा था।

bollywood-ke-kisse-when-shashi-kapoor-sold-everything-for-money-शशि कपूर

शुरुवाती फिल्मों में चार दीवारी, बी आर चोपड़ा की धर्मपुत्र और विमल रॉय की प्रेमपत्र, सब असफल हो गयी। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक उन दिनों शशि जी की ऐसी स्थिति हो गयी थी कि निर्माता-निर्देशक शशि कपूर से साइनिंग अमाउंट वापस मांगने लगे थे। bollywood-ke-kisse-when-shashi-kapoor-sold-everything-for-money

हालत ऐसी हो गयी थी कि कोई भी मशहूर अभिनेत्रियां भी शशि कपूर के साथ काम करने से मना करने लगी थी। ऐसे में अभिनेत्री नंदा ने उनके साथ फिल्म ‘जब जब फूल खिले’ की, जो बेहद सफल फिल्म रही। अभिनेत्री नंदा ने इसके बाद भी शशि जी के साथ कुछ और भी फ़िल्में की थी।

bollywood-ke-kisse-when-shashi-kapoor-sold-everything-for-moneyफिल्म ‘जब जब फूल खिले’ तो हिट हो गयी थी। आपको बता दें कि जब इस फिल्म के साइनिंग अमाउंट के रूप में शशि कपूर को पांच हजार रुपये मिले थे, तब जेनिफर ने उन पैसों को ६ महीने तक हाथ नहीं लगाया था। दरअसल उन्हें डर था कि कहीं निर्माता पैसे वापस मांगने नहीं आ जाए। 

bollywood-ke-kisse-when-shashi-kapoor-sold-everything-for-money

बहुत कम लोग ये जानते है कि शशि कपूर ने अमिताभ बच्चन को लेकर साल १९९१ में आयी फिल्म ‘अजूबा’ बनायी थी। जिसके फ्लॉप होने के बाद शशि कपूर कंगाल हो गए थे। शशि जी ने काफी पैसा इस फिल्म पर लगा दिया था और फिल्म असफल होने के बाद उनपर काफी कर्ज चढ़ गया था।

bollywood-ke-kisse-when-shashi-kapoor-sold-everything-for-money

अगर आपको हमारी यह जानकारी ‘जब शशि कपूर हो गए थे पैसे-पैसे को मोहताज, बेचनी पड़ी थी अपनी कार’ अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में ये जरूर बताइयेगा कि आपको शशि कपूर द्वारा अभिनीत कौन सी फिल्म पसंद है?

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

आमिर खान करते थे श्रीदेवी से प्यार, डरते थे उनके सामने जाने से

शोले – धर्मेंद्र की इस गलती से अमिताभ बच्चन की चली जाती जान

अमिताभ के हाथ का जलना ऐसे बन गया उनका स्टाइल

जब राज कपूर ने भरी पार्टी में राजकुमार को कहा ‘तुम एक हत्यारे हो’

Leave a Reply