अक्सर खेल के मैदान में India vs Pakistan के टॉस करके किसी फैसले को हमने कई बार देखा होगा| लेकिन ये कैसा टॉस जो बग्गी के लिए किया गया|

Image Credit : Google

साल 1947 में अंग्रेजों से आज़ादी मिलने के बाद अखंड भारत के विभाजन में भारत और पाकिस्तान के बीच जमीन से लेकर सेना तक हर चीज का बंटवारा हुआ था|

Image Credit : Google

जिसमे राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात रहने वाली गवर्नर जनरल बोडीगार्ड्स रेजिमेंट भी शामिल थी|

Image Credit : Google

वैसे तो इस रेजिमेंट का बंटवारा 2:1 के अनुपात में शांतिपूर्वक हो तो गया, मगर रेजिमेंट की बग्घी को लेकर दोनों देशों में बात अटक गयी|

Image Credit : Google

ऐसे में राष्ट्रपति की सवारी वाली इस बग्घी का फैसला सिक्का उछालकर करने की बात आयी, जिसमे भारत ने टॉस जीत लिया और ये बग्गी भारत की हो गयी|

Image Credit : Google

26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू होने के बाद सबसे पहले भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बग्घी का इस्तेमाल किया था|

Image Credit : Google

साल 1984 में भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मृत्यु के बाद सुरक्षा कारणों की वजह से इस बग्घी के इस्तेमाल को बंद कर दिया गया|

Image Credit : Google

भारत के 13 वे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने 30 साल बाद बग्घी में बैठने की प्रथा को फिर से एक बार शुरू किया इसके बाद से अब तक इस प्रक्रिया को जारी रखा गया है|

Image Credit : Google