ये जिंदगी की असलियत है दोस्तों, ऐसा आपने हर जगह होता देखा होगा, आखिर तक जरूर पढ़ना
Image Credit : Google
मरने के कुछ ही घंटों के बाद रोने की आवाज़ बिल्कुल बंद हो जायेगी
Image Credit : Google
थोड़ी देर बाद आपका परिवार, रिश्तेदारों के लिए खाना बनवाने या मं
गवाने में जुट जाएगा
कुछ पुरुष सोने के पहले चाय की दूकान पर टहलने के लिए निकल जाएंगे
कोई रिश्तेदार आपकी बेटी या बेटे के साथ फ़ोन पर बात करेगा कि कुछ
इमर्जेन्सी की वजह से वो खुद नहीं आ पा रहा
Image Credit : Google
और तो और इधर आपका शरीर चीता पर जल रहा होगा, उधर आपको अंतिम विदाई देने आये लोगों में कोई फ़ोन पर किसी से ब
तिया रहा होगा
कोई वाट्सप या फेसबुक पर व्यस्त होगा, तो कुछ लोग झुंड बनाकर आपके घर, परिवार, व्यवसाय और चरित्र को लेकर चर्चा कर रहे हो
ंगे
अगले दिन रात के खाने के बाद कुछ रिश्तेदार कम हो जाएंगे और कुछ लोग सब्जी में बराबर नमक-मिर्च ना होने की शिकायत कर रहे हों
गे
Image Credit : Google
भीड़ धीरे - धीरे कम हो जाएगी, आपकी दूकान या आपका ऑफिस, आपकी जगह लेने के लिए किसी और को जल्द से जल्द ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे
होंगे
Image Credit : Google
महीने के बाद आपका जीवन साथी कोई कॉमेडी शो देखकर हंसने लगेगा और सबका जीवन सामान्य हो जाएगा
Image Credit : Google
कुछ समय बाद आपको इस दुनिया से पूरी तरह भूला दिया जाएगा और आपकी पहली पुण्यतिथि बड़े अच्छे से मनाई जाएगी
सब भूल जाएंगे मगर, आपका कोई करीबी आपकी कोई तस्वीर या कोई चीज देखकर आपको याद जरूर करेगा और उसकी आँखों में आंसू जरूर होंगे
Image Credit : Google
जो आपके करीबी है वो आपके माँ - बाप और आपके बीवी - बच्चे ही है, इसीलिए आज जो भी करना महज उनके लिए ही करना
Image Credit : Google