फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग्स को लेकर सोशल मीडिया पर दर्शकों के अलग - अलग तरह के रिएक्शन आ रहे है|

Image Credit : Google

फिल्म के डायलॉग्स पर कई सवाल उठायें जा रहे है और जमकर आलोचना की जा रही है| आइये जानते कौन से है वो डायलॉग्स|

Image Credit : Google

एक सीन में जब इंद्रजीत, बजरंगबली की पूँछ में आग लगाकर कहता है - 'जली ना? अब और जलेगी... बेचारा, जिसकी जलती है, वही जानता है...'

Image Credit : Google

बजरंगबली, इंद्रजीत से - 'कपडा तेरे बाप का, आग तेरे बाप की, तेल तेरे बाप का, जलेगी भी तेरे बाप की...'

Image Credit : Google

रावण का एक राक्षस सैनिक बजरंगबली को अशोक वाटिका में बात करते देख कहता है - 'तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने आ गया...'

Image Credit : Google

बजरंगबली - 'जो हमारी बहनों को हाथ लगायेंगें, उनकी लंका लगा देंगे...'

Image Credit : Google

लक्ष्मण पर वार करने के बाद इंद्रजीत कहता है - 'मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेषनाग को लंबा कर दिया, अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है...'

Image Credit : Google

विभीषण एक सीन में लंकेश से - 'भैया... आप अपने काल के लिए कालीन बिछा रहे है...'

Image Credit : Google

लंकेश, राघव से - 'अयोध्या में तो वो रहता नहीं, रहता तो वो जंगल में है और जंगल का राजा शेर होता है, तो वो कहाँ का राजा है रे...'

Image Credit : Google