पाकिस्तान के बहावलपुर के डेरा नवाब साहिब से 48 किलोमीटर दूरी पर स्थित डेरावर किले को जैसलमेर के राजपूत राय जज्जा भाटी ने बनवाया था।
डेरावर फोर्ट
Image Credit : Google
1500 मीटर के घेरे में बने इस ऐतिहासिक महल की दीवारें 30 मीटर ऊंची है। यह आलिशान किला चोलिस्तान रेगिस्तान में कई मील दूर से भी दिखाई देता है।
डेरावर फोर्ट
Image Credit : Google
गिलगित-बल्टिस्तान की हुंजा वैली के करीमाबाद में मौजूद अल्तित फोर्ट करीब 900 साल पुराना है। यह किला मीर कहलाने वाले हुंजा स्टेट के राजाओं का किला था।
अल्तित फोर्ट
Image Credit : Google
इस समय में इस किले की हालत काफी खराब हो चुकी थी। जिसे बाद में आगा खान ट्रस्ट ने जापान और नॉर्वे की मदद से इसे दुरुस्त कराया था।
अल्तित फोर्ट
Image Credit : Google
पाकिस्तान के झेलम शहर के दीना टाउन के पास मौजूद रोहतास किले को शेरशाह सूरी ने साल 1540 से 1547 के बीच बनवाया था।
रोहतास फोर्ट
Image Credit : Google
12 दरवाजों वाले इस शानदार किले पर मुगलों ने भी राज किया है। ऐसा कहा जाता है कि इस किले को बनाने में करीब 30 हजार लोग लगे थे।
रोहतास फोर्ट
Image Credit : Google
ऐतिहासिक किलों में से एक लाहौर का रॉयल फोर्ट करीब 20 हेक्टेयर में फैला हुआ है। इस किले को साल 1560 में मुग़ल बादशाह अकबर ने बनवाया था।
रॉयल फोर्ट
Image Credit : Google
साल 1618 में जहांगीर ने इस किले में आलमगीर दरवाजा बनवाया था, जहां से इस किले में प्रवेश किया जाता है।
रॉयल फोर्ट
Image Credit : Google
इस किले का नाम है रानीकोट फोर्ट, जिसे 'सिंध की दीवार' भी कहा जाता है। यह किला 32 किलोमीटर में फैला हुआ है और यही वजह है कि इसे दुनिया का सबसे बड़ा किला माना जाता है।
रानीकोर्ट फोर्ट
Image Credit : Google
इस किले की दीवार की तुलना चीन की दीवार से की जाती है, जिसकी लंबाई 6400 किलोमीटर है। यह किला यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की अस्थायी सूची में शामिल है।