Thick Brush Stroke
Image Credit : Google
दुनिया की सबसे मशहूर विकिपीडिया साइट पर एक चीनी व्यक्ति के बारे में यह दावा किया गया है कि वह करीब 256 साल
का होने के बाद मरा था|
Thick Brush Stroke
Image Credit : Google
ऐसा कहा जाता है कि उसने जिन्दा रहने और स्वस्थ रहने के लिए कोई मन्त्र सिख रखा था|
Thick Brush Stroke
Image Credit : Google
इस धरती पर सबसे ज्यादा जीने वाले इस अनोखे इंसान का नाम ली चिंग यूएन है| इतिहासकारों की माने तो इनका जन्म 3 मई 1677 के दिन कीजियांग जिले में हुआ था|
Thick Brush Stroke
Image Credit : Google
इनके बारे में कहा जाता है कि 72 साल की उम्र में ये सेना में शामिल हुए थे और मार्शल आर्ट भी सीखा था|
Thick Brush Stroke
Image Credit : Google
इसके साथ ही ली चिंग एक आयुर्वेद के डॉक्टर भी थे और इन्होंने जीने का मन्त्र सीख लिया था और हमेशा निर
ोगी और फिट रहते थे|
Thick Brush Stroke
Image Credit : Google
ली चिंग अपने जीवनकाल में कुल 23 पत्नियों का अंतिम संस्कार कर चूका था|
Thick Brush Stroke
Image Credit : Google
साल 1827 में चीन के शाही सरकार द्वारा ली चिंग को उनके 150 वे जन्मदिन
की बधाई दी गयी थी|
Thick Brush Stroke
Image Credit : Google
इसके अलावा साल 1877 में ली चिंग के 200 साल पूरा होने पर दिए गए बधाई के कागजात भी जारी क
िये गए थे|
Thick Brush Stroke
Image Credit : Google
जीवन के 40 साल सिर्फ जड़ी बूटी के सहारे जीने वाले ली चिंग की 24 शादियों से करीब 200 बच्चे हुए थे|
Thick Brush Stroke
Image Credit : Google
6 मई 1933 को जब ली चिंग की मृत्यु हुई तब उनकी उम्र करीब 256 साल थी|
Read More