फूल खूबसूरती की मिसाल माने जाते है मगर, बहुत से फूल ऐसे भी हैं जो इतने बदसूरत हैं कि आप उन्हें देखना भी नहीं पसंद करेंगे. आज हम उन्हीं कुछ फूलों के बारे में बताने जा रहे हैं|
ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले इस विचित्र फूल का नाम स्वाएनसोना फॉर्मोसा है| ये फूल राजमे की तरह के फल देता है| वैज्ञानिकों के मुताबिक ये मटर और राजमे की नस्ल का फूल है|
स्नैपड्रेगन फूल या ड्रैगन स्कल फूल को ये नाम इसके लुक के कारण मिला है| ये फूल किसी ड्रैगन के चेहरे की तरह नजर आता है और फिर इंसानी खोपड़ी की तरह नजर आने लगता है|
मैडगास्कर के जंगल में दुनिया का सबसे भद्दा ऑर्चिड फूल 2020 में मिला था| वैज्ञानिकों ने गैस्ट्रोडिया एग्नीसेलस को दुनिया का सबसे गंदा दिखने वाला ऑर्चिड फूल बताया था|
सुमात्रा के रेनफॉरेस्ट इलाकों में पाए जानेवाले इस पौधे को जायंट पदमा कहते हैं| इस पौधे में कोई तना, पत्तियां या जड़ें नहीं होती हैं| रैफलेसिया अर्नोल्डी नामक इसके फूल बेहद गंदी गंध के होते हैं|
कीड़े-मकौड़ों को खानेवाला ये एक कार्नीवोरस पौधा अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में पाया जाता है, जिसे कैलिफोर्निया पिचर प्लांट कहते या फिर कोबरा जैसे आकार की वजह से इस कोबरा प्लांट भी कहते है|