बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ही नहीं, बेहतरीन शायरा भी थी मीना कुमारी

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ही नहीं, बेहतरीन शायरा भी थी मीना कुमारी

बहुत कम लोग जानते है कि गुजरे जमाने की हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री मीना कुमारी अभिनय के साथ एक शायराना मिजाज भी रखती थी। हिंदी सिनेमा की ट्रेजडी क्वीन का खिताब पाने वाली अभिनेत्री मीना कुमारी असल जिंदगी में भी हमेशा ग़मों और तकलीफों से घिरी हुई रही। 

bollywood-ke-kisse-meena-kumari-best-shayari-collection

सिनेमा के पर्दे पर जिस तरह से दुःख भरे किरदारों को दर्शकों के सामने पेश किया है, तो वहीँ अपनी निजी जिंदगी के दर्द का इजहार करने के लिए मीना कुमारी ने शायरी का सहारा लिया।

bollywood-ke-kisse-meena-kumari-best-shayari-collection

मीना कुमारी ने अपनी शायरी में जिंदगी की तन्हाईयों को बखूबी बयां किया है। उनकी मौत के बाद उनकी कुछ शायरी ‘नाज’ के नाम से छपी थी। मीना कुमारी की शायरी को गुलजार साहब ने ‘तन्हा चांद’ के नाम से संकलित किया है।

bollywood-ke-kisse-meena-kumari-best-shayari-collection

बेहतरीन उर्दू शायरी का फ़न रखने वाली मीना कुमारी के बारे में मशहूर संगीतकार नौशाद ने कहा था कि ‘ जाहिरी तौर पर उनकी शायरी में नाराज़गी नज़र आती है।’

bollywood-ke-kisse-meena-kumari-best-shayari-collection-खूबसूरत अभिनेत्री

1 अगस्त 1932 को मुंबई में पैदा हुई मीना कुमारी ने चार साल की उम्र से ही परिवार की आर्थिक मदद के लिए एक बाल कलाकार के रूप में काम करना शुरू कर दिया था। जिसकी वजह से ठीक से पढ़ भी नहीं पायी।

bollywood-ke-kisse-meena-kumari-best-shayari-collection-खूबसूरत अभिनेत्री

आगे चलकर फिल्मों में शोहरत तो हासिल हुई, परिवार की तंगी दूर हुई मगर, वो खुद जिंदगीभर दुखों की गिरफ्त से निकल नहीं पायी। अपनी जिंदगी में वह जितनी कांटों और दर्द भरी राहों से गुजरीं उसे ही उन्होंने शायरी में ढाल दिया। 

bollywood-ke-kisse-meena-kumari-best-shayari-collection-खूबसूरत अभिनेत्री

दुखों के साथ मीना कुमारी को ‘इंसोम्निया‘ नामक बीमारी ने जकड लिया, जिससे उन्हें रातों को नींद नहीं आती थी। जिसकी वजह से वो नींद की गोलियां खाने लगी। उस समय डॉक्टर सईद तिमुरजा ने उन्हें नींद की गोलियों के बदले ब्रांडी पीने की सलाह दे दी।

bollywood-ke-kisse-meena-kumari-best-shayari-collection-खूबसूरत अभिनेत्री

इस दवा को जहर बनते देर ना लगी और देखते-देखते मीना कुमारी ने शराब पीना शुरू कर दिया। जिसके बाद उन्हें साल 1968 में लीवर की बीमारी ने जकड़ लिया।

bollywood-ke-kisse-meena-kumari-best-shayari-collection-खूबसूरत अभिनेत्री
तमाम उम्र दुश्वारियों से पीछा छुड़ाने की नाकाम कोशिशों में लगी रही मीना कुमारी को आख़िरी समय में बीमारी ने घेर लिया। लीवर की बीमारी से लड़ते-लड़ते 31 मार्च 1972 को महज 38 साल की उम्र में वो इस दुनिया को छोड़कर चली गयी। 
bollywood-ke-kisse-meena-kumari-best-shayari-collection

दोस्तों, अगर आपको अभिनेत्री मीना कुमारी की शायरियां पसंद आयी हो तो कृपया कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइयेगा और इसे लाइक – शेयर करना बिलकुल मत भूलियेगा।

bollywood-ke-kisse-meena-kumari-best-shayari-collection

Leave a Reply