राजस्थान के उदयपुर जिले से करीब 96 किलोमीटर की दूरी पर रणकपुर नामक जगह पर एक चतुर्मुखी जैन मंदिर है| इस मंदिर की नक्काशी और कलाकृति देखकर हर इंसान मंत्रमुग्ध हो जाता है|
15 वीं शताब्दी में राणा कुंभा के शासनकाल में निर्मित, राणा कुंभा के ही नाम पर इस जगह का नाम रणकपुर पड़ा था| ख़ास बात यह है कि यह मंदिर 1444 खंभों पर टिके होने के कारण आज पूरी दुनिया में मशहूर हो गया है|
इस मंदिर के अंदर जाते ही इन हजारों खंभों पर नक्काशी देखने में बेहद ही खूबसूरत दिखाई पड़ती है, और ख़ास बात यह है कि मंदिर के किसी भी खंभे से जहां से भी नज़र जायेगी आपको मुख्य मूर्ति के दर्शन मिल जाएंगे|
इसके अलावा मंदिर में कई तहखानों को भी बनवाया गया है, ताकि संकट के समय तहखानों में पवित्र मूर्तियों को सुरक्षित रखा जा सके|
जैन धर्म के पांच प्रमुख मंदिरों में से एक ये मंदिर है| इस मंदिर में 76 छोटे गुम्बदनुमा पवित्र स्थान, चार बड़े प्राथना कक्ष और चार बड़े पूजन स्थल भी है|