बॉलीवुड में एक समय में मिथुन चक्रवर्ती ने खूब नाम और स्टारडम कमाया, वो बेशक ही अपने समय के सबसे शानदार अभिनेताओं में से एक रहे हो, मगर एक वक्त ऐसा भी था कि जब उन्हें इस बात की चिंता रहा करती थी कि क्या वो खाना खा पाएंगे भी या नहीं।
ये उस समय की बात है जब मिथुन फिल्मों में नहीं आये थे और स्टेज पर डांस करके अपनी रोजी-रोटी कमाया करते थे। इन्हीं संघर्ष के दिनों में मिथुन इस कदर मजबूर हो गए थे कि उन्हें मशहूर कैबरे डांसर और अभिनेत्री हेलन का असिस्टेंट बनना पड़ा था। चलिए जानते है ये किस्सा।
बहुत कम लोग ये जानते है कि मिथुन चक्रवर्ती पहले एक नक्सली थे, लेकिन एक हादसे में अपने भाई की मौत के बाद उन्हें अपने परिवार के बीच वापस लौटना पड़ा और अपने परिवार की जिम्मेदारी अपने कन्धों उठानी पड़ी। मिथुन को डांस का बहुत शौक था और इसी वजह से उन्होंने स्टेज पर डांस करते हुए कमाने की शुरुवात की।
कुछ समय बाद मिथुन ने एक्टिंग स्कूल में दाखिला लिया। एक्टिंग सीखकर जब बाहर निकले तो मिथुन को उनकी पहली फिल्म भी मिल गयी, जिसका नाम था ‘मृगया’। ये फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई। इतना ही नहीं मिथुन की इस पहली ही फिल्म ने उन्हें नेशनल अवार्ड भी दिलाया। मिथुन को ऐसा लगा कि अब उन्हें अच्छे दिन आ गए है। मगर हुआ इसका ठीक उल्टा, पहली हिट देने के बाद भी मिथुन के पास फिल्मों का जैसे अकाल ही पड़ गया।
आने वाले दो से तीन सालों तक मिथुन को कोई फ़िल्में नहीं मिली और जो एकाध मिली भी तो वो चली नहीं। मिथुन को जी-तोड़ संघर्ष करना पड़ रहा था, मगर कुछ हो नहीं पा रहा था। ऐसे में मिथुन का डांस का जूनून भी दम तोड़ रहा था।
बॉलीवुड में उन दिनों कैबरे डांसर और अभिनेत्री हेलेन खूब चल रही थी और करीब हर फिल्म में हेलेन का कोई ना कोई गाना जरूर रखा जाता था। गाना हिट होता तो फिल्म भी हिट हो ही जाती। मिथुन के पास करने को फ़िल्में नहीं थी तो सोचा डांस का शौक ही पूरा कर लिए जाए। इसी कारण मिथुन ने अपना नाम बदलकर ‘रेज’ रख लिया और हेलेन का असिस्टेंट बन गए, ताकि कोई उन्हें पहचान नहीं पाए।
इसी बीच मिथुन को अमिताभ बच्चन की एक फिल्म में छोटा सा रोल ऑफर हुआ। मिथुन के लिए ये ऑफर, कुछ ना करने से बेहतर है कि कुछ कर लिया जाए जैसा ही था। इसीलिए बिना देर किये मिथुन ने ये मौका पकड़ लिया। मिथुन ने सोचा कि बड़ी फिल्मों और बड़े रोल के इंतज़ार में कहीं उनका करियर शुरू होने से पहले ही ख़त्म ना हो जाए। इसी वजह से उन्होंने जूनियर एक्टर के तौर पर फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया।
काफी संघर्ष और मेहनत के बाद धीरे-धीरे मिथुन चक्रवर्ती एक जूनियर आर्टिस्ट से बॉलीवुड के डिस्को डांसर बन गए। अपने डांस और दमदार डायलॉग्स से मिथुन चक्रवर्ती ने दर्शकों पर ऐसा जादू किया कि आज भी लोग मिथुन को चाहते है।
दोस्तों, क्या आप भी मिथुन चक्रवर्ती को बॉलीवुड का एक बेहतरीन अभिनेता और डांसर मानते है? कृपया अपनी राय कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइयेगा और जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा।