कैसे बदनामी की वजह से बॉलीवुड छोड़ना पड़ा Meenakshi Sheshadri को

आज हम जिस अभिनेत्री के बारे में बात कर रहे है वो बॉलीवुड में तब आ गयी थी जब उस समय में टॉप की अभिनेत्री रही माधुरी दीक्षित को कोई जानता भी नहीं था। कहा जाता है निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने माधुरी दीक्षित को इन्हीं की छवि बनाकर बॉलीवुड में लाया था। मगर जिस समय माधुरी दीक्षित कुछ फ़िल्में करके बॉलीवुड में अपने कदम जमाने के लिए संघर्ष कर रही थी, उस समय ये अभिनेत्री बॉलीवुड में टॉप पर थी। वो अभिनेत्री अपने जमाने की मिस इंडिया रह चुकी और बॉलीवुड की सबसे सुन्दर अभिनेत्रियों में से एक थी, जिनका नाम था मीनाक्षी शेषाद्रि। 

Meenakshi sheshadri - मीनाक्षी शेषाद्रि

Meenakshi Sheshadri Biography – मीनाक्षी शेषाद्रि

16 नवम्बर 1963 के दिन सिंदरी, झारखंड के एक तमिल परिवार में शशिकला शेषाद्रि का जन्म हुआ। साल 1981 में महज 17 साल की उम्र में अपने कॉलेज के दिनों में शशिकला ने ईव मिस इंडिया प्रतियोगिता जीती थी। इसी वजह से उस समय के अखबारों में ये चर्चा में आयी थी। मशहूर अभिनेता मनोज कुमार ने शशिकला की तस्वीर एक अखबार में देखी और देखते ही उन्हें अपनी अगली फिल्म में अभिनेत्री के तौर पर लेने का तय कर लिया। 

Meenakshi sheshadri

मनोज कुमार की साल 1983 की इस फिल्म का नाम था पेंटर बाबू। ये फिल्म तो बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप हुई, मगर इस फिल्म से शशिकला की ख़ूबसूरती बॉलीवुड के शोमैन सुभाष घई की नज़रों में आ गयी। निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने ये तय कर लिया वो इस अभिनेत्री को अपनी फिल्म ‘हीरो’ से लॉंच करेंगे और वैसा उन्होंने किया भी।

Meenakshi sheshadri

‘मीनाक्षी’ नाम की अगर बात करें तो इस नाम के पीछे दो कहानियां है। कहा जाता है की मनोज कुमार ने ये सुझाव दिया था कि उस समय बॉलीवुड में पहले से ही शशिकला नामक अभिनेत्री थी और इसी वजह से शशिकला शेषाद्रि ने अपना नाम बदलकर मीनाक्षी शेषाद्रि रख दिया।

ऐसा भी कहा जाता है कि सुभाष घई को ‘म’ नाम ज्यादा लगाव है इसीलिए उन्होंने शशिकला को अपना नाम बदलकर मीनाक्षी रखने के लिए कहा। ये नाम सुभाष घई के लिए लकी भी साबित हुआ। फिल्म ‘हीरो’ में जैकी श्रॉफ के साथ मीनाक्षी शेषाद्रि की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया और फिल्म बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई।

Meenakshi sheshadri

इसके बाद मीनाक्षी शेषाद्रि ने एक के बाद कई सुपरस्टार अभिनेताओं अनिल कपूर, ऋषि कपूर, सनी देओल, मिथुन चक्रवर्ती और अमिताभ बच्चन जैसे अभिनेताओं के साथ काम किया। उस समय मीनाक्षी साल में करीब 8-10 फिल्में किया करती थी। 

Meenakshi sheshadri

इसी दौरान 90 के दशक में मीनाक्षी शेषाद्रि ने राजकुमार संतोषी के निर्देशन में फिल्म घायल की थी। कहा जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान राजकुमार संतोषी,मीनाक्षी पर अपना दिल हार चुके थे और शादी का प्रस्ताव रखने का मन बना लिया। ऐसा उन्होंने किया भी मगर, मीनाक्षी ने उन्हें साफ़ शब्दों में मना कर दिया। ये बात खुद राजकुमार संतोषी ने एक इंटरव्यू के दौरान भी बताई थी।

Meenakshi sheshadri

ऐसे ही एक और फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्रि काम कर रही थी। फिल्म का नाम था ‘जुर्म’, जिसका निर्देशन महेश भट्ट कर रहे थे। इस फिल्म का एक गाना ‘जब कोई बात बिगड़ जाए’ काफी मशहूर हुआ था, जो आज भी लोगों की जुबान पर है। इस गीत को गाया था गायक कुमार सानू ने और इसी फिल्म के प्रीमियर पर कुमार सानू की मुलाक़ात मीनाक्षी शेषाद्रि से हुई थी। 

Meenakshi sheshadri

पहले से शादीशुदा होने के बावजूद कुमार सानू को मीनाक्षी शेषाद्रि से प्यार हो गया औरमीनाक्षी भी अपने आप को कुमार सानू के करीब जाने से रोक नहीं पायी। उन दिनों मीनाक्षी और कुमार सानू के अफेयर की ख़बरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थी।

Meenakshi sheshadri

जब ये खबर कुमार सानू की पत्नी रीता तक पहुंची तो बात तलाक तक पहुंच गयी और उसके लिए मीनाक्षी को जिम्मेदार माना गया। मीनाक्षी शेषाद्रि ने इस बात पर चुप्पी साधे रखा जिससे इन अफवाहों को और बल मिला और कहा गया कि उनकी वजह से कुमार सानू का तलाक होने जा रहा है।

साल 1994 में कुमार सानू और रीता भट्टाचार्य का तलाक हो गया। ऐसा कहा जा रहा था कि कुमार सानू और मीनाक्षी शेषाद्रि तलाक के बाद शादी कर लेंगे, मगर ऐसा हो ना सका। इस तलाक की वजह से मीनक्षी शेषाद्रि की इमेज को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा और मीनाक्षी ने कुमार से दूरियां बना ली। कुछ फ़िल्में पूरी करके मीनाक्षी ने अपना घर बसाने का फैसला कर लिया। 

Meenakshi sheshadri

ऐसे में एक इंटरव्यू देने के दौरान एक जर्नलिस्ट लड़की के साथ उनकी दोस्ती हो गयी और उसी जर्नलिस्ट ने अपने भाई हरीश मैसूर से मिनाक्षी से मुलाक़ात करवाई। हरीश, न्यूयोर्क में रहा करते थे। हरीश से मुलाकात करने के बाद मीनाक्षी शेषाद्रि ने साल 1995 में उनसे शादी कर ली।

Meenakshi sheshadri

शादी के बाद मीनाक्षी ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया और अमेरिका के टेक्सास में जाकर रहने लगी। इंडस्ट्री छोड़ने के बाद भी मीनाक्षी डांस को लेकर अपना मोह नहीं छोड़ पायी। वे टेक्सास में रहकर कत्थक  और क्लासिकल डांस सीखने लगी। 

दोस्तों, अपने जमाने में श्रीदेवी जैसी अभिनेत्री को टक्कर देने वाली मीनाक्षी शेषाद्रि के बारे में आपका क्या कहना है कृपया अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइयेगा और जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा।

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

कमल हसन की इस फिल्म की वजह से प्रेमी जोड़ों ने की थी आत्महत्या

Leave a Reply