बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनिल कपूर वैसे तो आज उम्र के उस पड़ाव पर है जहां आने के बाद हर अभिनेता बड़ी उम्र के लोगों के किरदार को करने लगता है। मगर अभिनेता अनिल कपूर के मामले में ऐसा नहीं है, वो आज भी आज के दौर के अभिनेताओं को टक्कर दे रहे है। एक समय ऐसा भी था जब फिल्मों में काम पाने के लिए अनिल कपूर को कई पापड़ भी बेलने पड़े थे। यहां तक कि स्पॉट बॉय का काम भी करना पड़ा था। चलिए जानते है क्या है पूरा किस्सा?
दुनिया का सबसे खूबसूरत इस गाँव में नहीं है सड़कें
ऐसे में कई बार ऐसी स्थिति आयी कि जब स्टारकास्ट और यूनिट को चाय वगैरह देना होता था, नाश्ता देना होता था, ये सारे काम अनिल कपूर किया करते थे। इसके अलावा अनिल कपूर को रोज सुबह मिथुन चक्रवर्ती को जगाने का काम भी मिला था जो वो बखूबी किया करते थे।एक समय बाद अनिल कपूर को फिल्म ‘वो सात दिन’ मिली। अपनी मेहनत और अपने स्टाइल से अनिल कपूर ऊंचे मकाम पर पहुंच गए और अपने आप को इस बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्थापित कर दिया। एक सफल करियर बन जाने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान जब अनिल कपूर से पुछा गया था कि एक स्पॉट बॉय की तरह सितारों को चाय पिलाना और अन्य काम करना क्या आसान था? जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि आसान तो नहीं था, मगर सबसे मुश्किल काम अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को सुबह जगाना और जगाकर उन्हें सेट पर लेकर आना।दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी ‘जब अनिल कपूर बन गए थे मिथुन के स्पॉट बॉय’ अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइयेगा कि आप भी अभिनेता अनिल कपूर को पसंद करते है या नहीं?
अपनी ही शादी में बेहोश हो गए थे ऋषि कपूर और नीतू सिंह
चाय ना मिलने पर अभिनेता अमजद खान ने कर दी थी ऐसी हरकत
जब देवानंद को एक सीन में गाली देकर भाग गए थे किशोर कुमार
आखिर क्यों किशोर कुमार आधा सिर मुंडवाकर पहुंचे थे शूटिंग पर