काले रंग का दूध देनेवाला दुनिया का एकमात्र जानवर

दूध का नाम सुनते ही हमारी आंखों के सामने सफ़ेद रंग दिखाई देने लगता है| अक्सर हम देखते है कि किसी भी जानवर का दूध सफ़ेद रंग ही का होता है| चाहे वो गाय हो, भैंस हो, बकरी हो या फिर ऊँट को दूध हो| मगर आज हम आपको उस जानवर के बारे में बताने जा रहे है जिसके दूध का रंग काला होता है|

अफ्रीकन काला गैंडा | Black Rhinoseros
काले रंग का दूध देनेवाला दुनिया का एकमात्र जानवर

अफ्रीकन काला गैंडा | Black Rhinoseros

मादा ब्लैक राइनोसेरॉस जानवर का काले रंग का दूध होता है|

इस गैंडे को अफ्रीकन काला गैंडा भी कहा जाता है|

काले रंग का दूध देनेवाला दुनिया का एकमात्र जानवर

ये एकलौता ऐसा जानवर है जिसके दूध का रंग काला होता है|

काले रंग का दूध देनेवाला दुनिया का एकमात्र जानवर

काले गैंडे के दूध में सबसे कम मलाई होती है| गैंडे का दूध पानी के समान होता है. इसमें केवल 0.2 प्रतिशत वसा होती है|

काले रंग का दूध देनेवाला दुनिया का एकमात्र जानवर

काले गैंडे चार से पांच साल की उम्र तक पहुंचने के बाद ही प्रजनन कर सकते है| इनका प्रेग्नेंसी पीरियड एक साल से ज्यादा का होता है| एक समय में ये एक ही बछड़े को जन्म देते हैं और फिर वे अपने बच्चों को पालने में काफी समय बिताते है|

काले रंग का दूध देनेवाला दुनिया का एकमात्र जानवर

दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में लिखकर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा|

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी |  Fact from around the world that you wont believe.

438 दिनों तक समुद्र में जिंदा रहा यह आदमी

Pygmy Marmoset – दुनिया का सबसे छोटा 100 का ग्राम बंदर

Snake Island- यहाँ गये तो बचके आ नहीं सकते, सरकार द्वारा है मनाई

Amou Haji – दुनिया का सबसे गन्दा इंसान, जब नहाया तो हो गयी मौत

Mysterious Village – सैकड़ों साल पहले रहा करते थे सिर्फ बौने

Tree of Death – जिसके नीचे खड़े रहने से हो सकती है मौत

Leave a Reply